वर्ष २००२ में हुआ गुजरात दंगा, प्रधानमंत्री मोदी के विरुद्ध षड्यंत्र ! – गृहमंत्री अमित शाह

नई देहली – वर्ष २००२ में हुए गोधरा हत्याकांड पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वक्तव्य दिया है । उन्होंने कहा कि गोधरा हत्याकांड के उपरांत गुजरात में भडके दंगों के संबंध में विरोधी पक्ष और प्रसार माध्यमों ने भाजपा के विरुद्ध झूठा प्रचार किया था । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने के लिए ही संपूर्ण षड्यंत्र रचा गया था; परंतु अंत में सत्य सामने आया । दंगों का राजनीतिकरण करना अयोग्य है । गोधरा में जीवित जलाए गए कारसेवकों पर कांग्रेस द्वारा रखे मौन पर भी शाह ने प्रश्न चिन्ह लगाया है ।

शाह ने आगे कहा कि

१. गोधरा में एक १६ वर्षीय लडकी को जलाया गया । मैंने स्वयं उसका अंतिम संस्कार किया ।

२. सभी ५९ कारसेवकों के अंतिम संस्कार के समय मैं उपस्थित था ।

. गोधरा अग्निकांड के उपरांत गुजरात में दंगे हुए । उस समय काम करनेवाले अधिकारियों ने अच्छा काम किया था ।

 

४. हमने वस्तु और सेवा कर, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे अनेक युद्ध लडे हैं । प्रधानमंत्री के विरुद्ध षड्यंत्र रचनेवाले पराजित हुए हैं ।