आरोप है, कि भारत बलूचिस्तान को अलग करने का प्रयास कर रहा है
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – यदि पाकिस्तानी सेना ने वर्तमान परिस्थिति में दखल नहीं दिया तो देश के तीन टुकडे हो सकते हैं । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बोल न्यूज को दिए सक्षात्कार में दावा किया है कि देश आत्महत्या के कगार पर है ।
परदेश की भारतीय थिंक टैंक बलूचिस्तान को अलग करने पर विचार कर रही है । उनके पास एक योजना है, ऐसा आरोप भी इमरान खान ने इस समय किया ।
India is ready with plans, Pakistan will be broken into 3 parts, denuclearised and demilitarised: Former Pak PM Imran Khanhttps://t.co/pFSt542RVy
— OpIndia.com (@OpIndia_com) June 2, 2022
इमरान खान ने सक्षात्कार में कहा कि मूल समस्या पाकिस्तान देश और पाकिस्तानी सेना की है। अगर सेना ने सही निर्णय नहीं लिया, तो सेना पहले नष्ट हो जाएगी। एक बार जब देश नष्ट जाएगा, तो हर कोई दिवालिया हो जाएगा। उसके बाद विश्व पाकिस्तान को परमाणु हथियारों का त्याग करने के लिए कहेगा । १९९० के दशक में यूक्रेन पर ऐसा समय आया था।