ज्ञानवापी प्रकरण में ४ जुलाई को होगी अगली सुनवाई !

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – यहां जिला न्यायालय में ज्ञानवापी प्रकरण की सुनवाई के दौरान मुसलमान पक्ष ने ३० मई की सुनवाई में अपना लंबित कथन दिया । इसके उपरांत न्यायालय ने ४ जुलाई तक सुनवाई स्थगित कर दी है । ४ जुलाई को हिन्दू पक्ष द्वारा अपना मत प्रस्तुत किया जाएगा । ३० मई को हुई सुनवाई में ‘यह प्रकरण सुनवाई के योग्य है या नहीं ?’, यह तर्क दिया गया ।

फास्ट ट्रैक कोर्ट की सुनवाई भी टली

दीवानी न्यायालय के फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रविष्ट याचिका पर भी ३० मई को सुनवाई हुई, किंतु न्यायालय ने ४ जुलाई तक सुनवाई टाल दी है । इस याचिका में मांग की गई है कि ज्ञानवापी मस्जिद को हिन्दुओं को सौंप दिया जाए ।

अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमिटी के विरुद्ध आरोप प्रविष्ट करने की मांग

ज्ञानवापी प्रकरण में विश्व वैदिक सनातन संघ ने मुख्य न्यायाधीश के विशेष न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रविष्ट किया है । इसने मांग की है कि अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमिटी के विरुद्ध प्रकरण प्रविष्ट किया जाए, जो ज्ञानवापी मस्जिद के प्रभारी हैं । इसमें आरोप लगाया है कि समिति ने ‘धार्मिक स्थल अधिनियम, १९९१’ का उल्लंघन किया है ।