गुंटूर (आंध्र प्रदेश) में स्थित ‘जिना टॉवर सेंटर’ का नाम बदलने के लिए भाजपा द्वारा मोर्चा निकालने का प्रयास !

पुलिस ने भाजपा के नेताओं को पकडा !

अमरावती (आंध्र प्रदेश) – गुंटूर में स्थित ‘जिना टॉवर सेंटर’ का नाम बदलकर पूर्व राष्ट्रपति एवं वैज्ञानिक ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का नाम देने के लिए भाजपा की ओर से मोर्चा निकालने का प्रयास किया गया; पर पुलिस ने भाजपा के कुछ नेताओं को पकडा । इस पर भाजपा के राज्यसभा के सांसद नरसिंह राव ने ट्वीट करके पूछा, ‘हम आंध्र प्रदेश में रहते हैं या पाकिस्तान में ?’ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सोमू वीरराजू ने कहा कि केवल हमारा पक्ष ही नाम बदलने की मांग कर रहा है । (क्या ऐसा समझें कि अन्य पक्षों को जिना प्रिय हैं ?  मुसलमानों की चाटुकारिता के लिए राजनीतिक दल किस स्तर तक जा सकते हैं, इसका यह उत्तम उदाहरण है ! जनता भी ऐसे राजनीतिक दलों को मत देकर सत्ता पर बिठाती है, यह रोषजनक है ! – संपादक)

संपादकीय भूमिका

  • देश के विभाजन के लिए तथा १० लाख हिंदुओं की हत्या के लिए उत्तरदायी जिन्नाह का नाम इस देश में चलता है, यह देशवासियों के लिए लज्जास्पद ! 
  • कहां यहूदियों पर अत्याचार करनेवाले हिटलर के प्रत्येक सहयोगी को ढूंढकर उसकी हत्या करनेवाला इजरायल, और कहां हिन्दुओं की हत्या करनेवाले का नाम टॉवर को देनेवाला भारत !