केंद्र सरकार हर वर्ष २१ मई को ‘आतंकवाद विरोधी दिवस’ के रूप में मनाएगी!

नई दिल्ली: २१ मई को प्रत्येक वर्ष ‘आतंकवाद विरोधी दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश भेज दिए हैं। सभी सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई जाएगी । चूंकि २१ मई को छुट्टी है, इसलिए यह शपथ इस वर्ष २० मई को दिलाई जाएगी ।

आदेश में कहा गया है कि इसके द्वारा युवाओं को आतंकवाद और हिंसा से दूर रखने के लिए जागरूकता पैदा की जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा आतंकवाद को नष्ट करने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। अगर युवा सही रास्ते पर होंगे तो आतंकवाद अपने आप नष्ट हो जाएगा ।

संपादकीय भूमिका

  • ‘आतंकवाद विरोधी दिवस’ नहीं अपितु ‘आतंकवाद नष्ट किया दिवस’ मनाना महत्वपूर्ण है । उस दिशा में प्रयास किए जाने चाहिए। कश्मीर में अभी तक आतंकवाद समाप्त नहीं हुआ है । वहां अभी भी हिंदू मारे जा रहे हैं, इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है !

  • आतंकवाद कौन से पंथ के लोग करते हैं, यह सारा जग जानता है। इसलिए अगर हम उन पर अधिक ध्यान देकर उनकी मानसिकता को बदलने का प्रयास करेंगे तो देश में आतंकवाद शीघ्र ही नष्ट हो जाएगा !