वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – वाराणसी की दिवानी न्यायालय ने ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वेक्षण और चित्रीकरण १७ मई तक पूर्ण करने का आदेश देने के बाद १३ मई के दिन सुबह ८ से दोपहर १२ बजे के बीच प्रारंभ होनेवाला था; परंतु यह हो नहीं पाया । १४ मई से इसका प्रारंभ होगा, ऐसी जानकारी वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मुसलमान पत्रकारों के साथ हुई बैठक के उपरांत दी । जिलाधिकारी शर्मा ने कहा कि कल होनेवाले सर्वेक्षण से पहले सभी पार्टियों की बैठक बुलाई गई थी । सभी को शांति बनाए रखने का आवाहन किया गया है । (न्यायालय के निर्णय देने के उपरांत भी यहां कौन शांति बिगाडने का प्रयास कर सकता है, यह जिलाधिकारी को बताना चाहिए था । यदि ऐसा कोई करनेवाला होगा, तो न्यायालय ने उस पर कठोर कार्यवाही करने का आदेश दिया हुआ है । – संपादक)
ज्ञानवापी मशिद प्रकरणात मुस्लिम पक्षाला झटका: मशिदीचे सर्वेक्षण होणारच; न्यायालयाचा आदेश https://t.co/g7hpqe1yUE #UttarPradesh #Gyanvyapi #Mosque #Shrinagar
— Hindusthan Post Marathi (@HindusthanPostM) May 12, 2022