भाजपा के सांसद के घर पर आक्रमण का प्रकरण
नई देहली – राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने (‘एनआईए’ ने) बंगाल के उत्तर २४ परगना जिले के जगदल में तृणमूल कांग्रेस नेता के बेटे को बंदी बनाया । पिछले वर्ष सितंबर में कुछ लोगों ने यहां के भाजपा लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर ४५ बम रखे थे । उस समय उनके घर पर ३ देसी बमों द्वारा आक्रमण किया गया था । इसकी जांच करते समय आरोपी नमित सिंह को बंदी बनाया गया । वह जगदल नगरपालिका के तृणमूल कांग्रेस की पार्षद सुनीता सिंह का बेटा है ।
TMC नेता के बेटे को NIA ने किया गिरफ्तार।
BJP नेता अर्जुन सिंह के घर के बाहर बम रखे जाने के मामले में हुई कार्रवाई।
— Panchjanya (@epanchjanya) May 12, 2022
जगदल के तृणमूल कांग्रेस के सांसद सोमनाथ श्याम ने आरोप लगाया है कि ‘एनआईए’ अर्जुन सिंह के निर्देश अनुसार काम कर रही है । हम इसे न्यायालय में उत्तर देंगे ।’ दूसरी ओर सिंह ने उनपर किए गए आरोप को अस्वीकार किया है । मई के आरंभ में इस प्रकरण की जांच स्थानीय पुलिस से एनआईए को सौंपी गई है ।
संपादकीय भूमिकाबंगाल के सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस दल के अनेक कार्यकर्ता बम बनाने से लेकर हत्या करने जैसे अनेक अपराथों में सम्मिलित होने की बात समय-समय पर सिद्ध हुई है । ऐसा राजनीतिक दल एक बडे राज्य पर शासन करता है, यह भारतीय लोकतंत्र का मजाक नहीं तो और क्या है ? पार्टी पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए ! |