‘तुम तृणमूल कांग्रेस के दलाल हो, हम तुम पर थूकते हैं’ !

कांग्रेस समर्थक अधिवक्ताओं द्वारा कांग्रेस नेता चिदम्बरम का विरोध

कोलकाता (बंगाल) – कांग्रेस समर्थक अधिवक्ताओं ने उपरोक्त शब्दों में कांग्रेस नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम का विरोध किया । कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरुद्ध भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कोलकाता उच्चतम न्यायालय में एक याचिका प्रविष्ट की है, जिसमें उन्होंने सीबीआई से इसकी जांच करने की मांग की है । इस याचिका का विरोध करने के लिए चिदम्बरम न्यायालय में आए थे । इसलिए कांग्रेस समर्थक अधिवक्ताओं ने उनका विरोध किया ।

बंगाल के ‘मेट्रो डेयरी’ प्रतिष्ठान के ४७ प्रतिशत शेयर्श ‘केवेन्टर्स एग्रो लिमिटेड’ नामक प्रतिष्ठान को विक्रय किए गए थे । इस प्रतिष्ठान के ये शेयर्स क्रय करने पर १५ प्रतिशत शेयर्स सिंगापुर के एक प्रतिष्ठान को हस्तांतरण किए गए थे । सांसद चौधरी का कहना है कि वर्ष २०११ के उपरांत ममता बनर्जी सरकार द्वारा किया हुआ यह एकमात्र विनिवेश था । इस प्रकरण में पी. चिदम्बरम ने केवेन्टर्स एग्रो लिमिटेड का वकील होने का दायित्व लिया है । उन्होंने कोलकाता उच्च न्यायालय में चौधरी द्वारा प्रविष्ट याचिका रद्द करने की मांग की है । यह मांग सुनने पर संतप्त कांग्रेस अधिवक्ताओं ने न्यायालय से बाहर आते हुए उनका कडा विरोध किया । इस प्रकरण में सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जब चिदम्बरम जैसे अधिवक्ता न्यायालय में यह प्रकरण चलाएंगे, तो मैं क्या बोल सकता हूं ? यह एक बडा घोटाला होने से मैंने इस प्रकरण में जनहित याचिका प्रविष्ट की है ।