‘सनातन प्रभात’ नियतकालिक बहुत शीघ्र उपलब्ध होंगे ‘ई-पेपर’ के रूप में !

यह बताते हुए हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है कि ‘सनातन प्रभात’ नियतकालिक के ऑनलाइन संस्करण बहुत शीघ्र डिजिटल न्यूजपेपर अर्थात् ‘ई-पेपर’के रूप में प्रकाशित होनेवाले हैं । उसके कारण दैनिक ‘सनातन प्रभात’के महाराष्ट्र एवं गोवा इन राज्यों के ‘मुंबई, ठाणे, रायगढ, उत्तर महाराष्ट्र और विदर्भ’, ‘पश्चिम महाराष्ट्र और मराठवाडा’, ‘रत्नागिरी’ और ‘गोवा-सिंधुदुर्ग’ इन चार संस्करणों के प्रत्यक्ष वितरण के साथ ही पाठकों को वे ‘ई-पेपर’ के रूप में भ्रमणभाष और संगणक पर भी पढने के लिए उपलब्ध होंगे । ‘सनातन प्रभात’ के मराठी एवं कन्नड साप्ताहिक, साथ ही हिन्दी और अंग्रेजी पाक्षिक भी पाठकों को ‘ई-पेपर’ के रूप में उपलब्ध होंगे ।

जिससे चाहे कोरोना महामारी हो अथवा बस कर्मचारियों की हडताल हो अथवा आगामी तीसरा विश्वयुद्ध हो; उसके कारण ‘सनातन प्रभात’ का प्रत्यक्ष वितरण भले ही कुछ मात्रा में प्रभावित हो, तब भी ‘सनातन प्रभात’ ई-पेपर के रूप में सभी को पढने के लिए मिलेगा । इस संदर्भ में बहुत शीघ्र विस्तृत जानकारी प्रकाशित कर रहे हैं ।

–  संपादक, सनातन प्रभात नियतकालिक