अब्‍जाधीश इलौन मस्‍क अंतत: क्रय किया ट्वीटर !

४४ अबज डॉलर्स में संपन्न व्यापारिक सौदा !

वॉशिंग्‍टन (अमेरिका) – ‘टेस्‍ला’ कंपनी के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी और अब्‍जाधीश इलौन मस्‍क ट्वीटर के नए मालिक बने हैं । ४४ अबज डॉलर्स अर्थात ३ लाख ३६ सहस्र करोड रुपयों में सौदा हुआ । मस्‍क को ट्वीटर के प्रत्‍येक ‘शेयर’ के लिए (समभाग के लिए) ५४.२० डॉलर (४ सहस्र १४८ रुपये) देने पडेंगे । ट्वीटर अंतर्गत मस्‍क की पहले से ही ९ प्रतिशत भागीदारी है । वे ट्वीटर के सबसे बडे ‘शेयर होल्‍डर’ (समभाग धारक) हैं । अब इस सौदे के उपरांत मस्‍क की कंपनी में १०० प्रतिशत भागीदारी रहेगी और ट्वीटर उनकी  निजी कंपनी होगी ।

‘सी.एन.एन.’ के वृत्त के अनुसार ट्वीटर इलौन मस्‍क की मालकी की कंपनी बनने के उपरांत  ट्वीटर के सर्व समभाग धारकों को प्रत्‍येक समभाग के लिए ५४.२० डॉलर्स राशि मिलेगी ।

आशा है ट्वीटर पर भाषण स्वतंत्रता अबाधित रहेगी !

व्यापारिक सौदा अंतिम होने के उपरांत मस्‍क ने ‘भाषण की स्वतंत्रता’ का समर्थन करनेवाला ट्वीट किया है । उनका कहना है कि लोगों की भाषण स्वतंत्रता अबाधित रहे, यही ट्वीटर लेने का उद्देश्य था ।