४४ अबज डॉलर्स में संपन्न व्यापारिक सौदा !
वॉशिंग्टन (अमेरिका) – ‘टेस्ला’ कंपनी के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी और अब्जाधीश इलौन मस्क ट्वीटर के नए मालिक बने हैं । ४४ अबज डॉलर्स अर्थात ३ लाख ३६ सहस्र करोड रुपयों में सौदा हुआ । मस्क को ट्वीटर के प्रत्येक ‘शेयर’ के लिए (समभाग के लिए) ५४.२० डॉलर (४ सहस्र १४८ रुपये) देने पडेंगे । ट्वीटर अंतर्गत मस्क की पहले से ही ९ प्रतिशत भागीदारी है । वे ट्वीटर के सबसे बडे ‘शेयर होल्डर’ (समभाग धारक) हैं । अब इस सौदे के उपरांत मस्क की कंपनी में १०० प्रतिशत भागीदारी रहेगी और ट्वीटर उनकी निजी कंपनी होगी ।
Tesla CEO #ElonMusk buys #Twitter for USD 44 billion with plans of ‘free speech’#ElonMuskBuyTwitter | #twittersold
Read here: https://t.co/Avngs6nfWs pic.twitter.com/u30bYpWKmo
— DNA (@dna) April 26, 2022
‘सी.एन.एन.’ के वृत्त के अनुसार ट्वीटर इलौन मस्क की मालकी की कंपनी बनने के उपरांत ट्वीटर के सर्व समभाग धारकों को प्रत्येक समभाग के लिए ५४.२० डॉलर्स राशि मिलेगी ।
आशा है ट्वीटर पर भाषण स्वतंत्रता अबाधित रहेगी !व्यापारिक सौदा अंतिम होने के उपरांत मस्क ने ‘भाषण की स्वतंत्रता’ का समर्थन करनेवाला ट्वीट किया है । उनका कहना है कि लोगों की भाषण स्वतंत्रता अबाधित रहे, यही ट्वीटर लेने का उद्देश्य था ।
|