युद्ध का उद्देश्य पूर्ण करने में रूस विफल ! – अमेरिका

अमेरिका के संरक्षणमंत्री लौईड औस्टिन एवं ब्लिंकेन

कीव (यूक्रेन) – अमेरिका के संरक्षणमंत्री लौईड औस्टिन एवं ब्लिंकेन ने कीव जाकर यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की से भेंट की । तब अमेरिका के विदेशमंत्री ऐंटनी ब्लिंकेन ने वक्तव्य किया है, ‘‘जिस उद्देश्य से युद्ध का आरंभ किया था, वह पूर्ण करने में रूस विफल हो गया है, जबकि यूक्रेन अपने उद्देश्य में सफल रहा है । ’’ रूस एवं यूक्रेन के मध्य हो रहे युद्ध का प्रारंभ होने के पश्चात २ मास उपरांत अमेरिका के प्रतिनिधि यूक्रेन पहुंचे हैं । उनकी इस भेंट के संदर्भ में रूस द्वारा अब तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है ।

ब्लिंकेन ने पोलंड और यूक्रेन के सीमा निकट पत्रकारों से बातचीत की । उन्होंने कहा, ‘‘हमें यूक्रेन सरकार और वहां की जनता को समर्थन देने का अवसर प्राप्त हुआ है । हमारी जेलेंस्की के साथ ३ घंटे चर्चा हुई ।’’