नई देहली – अमरिका कांग्रेस की महिला सदस्या इल्हन ओमर द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर की यात्रा का भारत ने निषेध किया है। ‘इससे ओमर की संकीणर् मानसिकता सामने आती है’, ऐसा भारत ने कहा है। भारतीय विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं के साथ बातचीत करते समय ओमर द्वारा की गई यात्रा की आलोचना की। वर्तमान में ओमर पाक की ४ दिन की यात्रा पर है। बागची ने कहा कि, भारतीय संघराज्य के जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्र पर पाक ने कब्जा किया है तथा उसी क्षेत्र की ओमर द्वारा यात्रा करने की बात हमारे सामने आई है। इस यात्रा के कारण भारत की क्षेत्रीय अंखडता एवं सार्वभौमत्व का उल्लंघन होने के कारण हम उसका निषेध करते हैं।
On April 21, India condemned the visit of US Congresswoman Ilhan Omar to Pakistan-occupied-Kashmir. Criticizing Omar, MEA spokesperson Arindam Bagchi said that the move reflects her "narrow-minded" politics. Known for her "anti-India stand," this is what Omar said this time. pic.twitter.com/IFXJIG44sR
— TIMES NOW (@TimesNow) April 22, 2022
संपादकीय भूमिका
भारत अंतत: कितने दिन तक ऐसा निषेध करता रहेगा? अब शाब्दिक विरोध करने तक सीमित न रहकर पाक अधिकृत कश्मीर को अपने नियंत्रण में लेने हेतु भारत ठोस कदम उठाए, ऐसा राष्ट्र प्रेमियों को लगता है !