गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस द्वारा बनाया गया बंदी

प्रधानमंत्री मोदीजी के विरोध में ट्वीट करने के कारण की गई कार्रवाई

पालनपूर (गुजरात) – गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस द्वारा २० अप्रैल की रात को हिरासत में लिया गया। उन्हें असम ले जाया जाएगा। मेवानी के विरोध में असम में कुछ अपराध प्रविष्ट किए जाने के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया है। इस विषय में कांग्रेसी नेता कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर दावा किया है कि, ‘असम पुलिस ने किसी प्रकार की पूर्वकल्पना न देते हुए मेवानी को हिरासत में लिया है। तथा कानूनी कार्रवाई के विषय में प्रविष्ट किए गए अपराध की कापी भी नही दी गई है।’

जिग्नेश मेवानी द्वारा प्रधानमंत्री मोदीजी के विषय में किए गए आक्षेपार्ह ट्वीट के कारण यह कार्रवाई की जाने की बात असम स्थित कोक्राझार के पुलिस अधिक्षक प्रतीक विजय कुमार ने दी है।

मेवानी ने एक ट्वीट में कहा था कि, गोडसे को (नथुराम गोडसे) भगवान माननेवाले प्रधानमंत्री मोदीजी गुजरात के जातीय संघर्ष के विरोध में शांति तथा सौहार्द रखने का आवाहन करें।