सरकार की ओर से जांच का आदेश
द्रमुक के राज्य में यह क्या चल रहा है ? सरकार के हिन्दू विरोधी और ईसाई तुष्टिकरण नीति अपनाने के कारण धर्मांध ईसाइयों की दुष्टता बढी है । यह रोकने के लिए तमिलनाडु में परिणामकारक हिन्दूसंगठन आवश्यक हैं ! – संपादक
कन्याकुमारी (तमिलनाडु) – यहां के कन्नटू विलाई इस सरकार उच्च माध्यमिक विद्यालय में हिन्दुओं के देवताओं का अपमान करने और धर्मपरिवर्तन का प्रयास करने पर ६ ठवीं कक्षा में पढनेवाले बच्चों के अभिवावकों ने शिक्षक के विरोध में प्रधानाध्यापक को शिकायत की है । इस घटना की जांच करने का आदेश विद्यालय शिक्षा विभाग ने दिया है । ‘इस जांच की रिपोर्ट जल्द ही प्राप्त होगी; लेकिन तब तक शिक्षक को निलंबित किया गया है’, ऐसा तमिलनाडु के विद्यालय शिक्षामंत्री अनबिल महेश ने कहा है । विद्यार्थियों के पिता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य हैं ।
Tamil Nadu: Teacher in Kanyakumari allegedly forces student to convert to Christianity https://t.co/mHrCu6TahY
— Republic (@republic) April 13, 2022
१. ‘इस विद्यालय के शिक्षक बीट्राइस थंगम, ये बच्चों को सिलाई सिखाने का काम करते हैं । वे कक्षा में नियमित ईसाई धर्म की महिमा बताते रहते हैं और हिन्दुओं के देवताओं के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहते हैं’, ऐसा विद्यार्थियों ने उसके मॉं -पिता को बताया था । इसके बाद अभिभावको ने एक हिन्दू संगठन के सदस्यों के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक को यह घटना बताई ।
२. विद्यालय में कोई अनुचित घटना न हो, इसके लिए पुलिस को बुलाया था । इस मामले में पुलिस में शिकायत की गई है ।
३. विद्यार्थियों के अभिभावकों का कहना है कि, हमें पुलिस में शिकायत नहीं करनी है; लेकिन विद्यालय शिक्षा विभाग को शिक्षक पर आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए ।