भारत की ओर से श्रीलंका को हमेशा ही सहायता मिलती रहेगी ! – भारत का श्रीलंका को आश्वासन

भारत श्रीलंका को सहायता करे; लेकिन इसके साथ श्रीलंका भी चीन के ताल पर नाचकर भारत के राष्ट्रहित को धोखा नहीं देंगे’, ऐसा आश्वासन श्रीलंका को देना आवश्यक !  – संपादक

एस. जयशंकर और महिंदा राजपक्षे

कोलंबो (श्रीलंका) – अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहे आपके देश को हमारा हमेशा ही सहकार्य रहेगा, ऐसा आश्वासन भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने श्रीलंका के अध्यक्ष गोटाबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से भेंट कर दिया । श्रीलंका नेतृत्व से द्विपक्षीय चर्चा करने के लिए और ७ देशों के ‘बिम्सटेक’ शिखर सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए जयशंकर श्रीलंका दौरे पर गए हैं । गोटाबाया ने इस आश्वासन के लिए भारत सरकार का आभार माना है ।

विदेशी मुद्रा की कमी के कारण श्रीलंका को आर्थिक और ऊर्जा संकट का सामना करना पड रहा है । भारत ने श्रीलंका को कर्ज के रुप में एक अरब डॉलर की (७ सहस्र ५९८ करोड रुपए की) सहायता करने की हाल ही में घोषणा की है ।