श्रीलंका की ओर से भारत के १६ मछुआरों को हिरासत में लिया गया !

समुद्री सीमा का उल्लंघन करने का आरोप

भारत की समुद्री सीमा कहां तक है, यह मछुआरों को ध्यान में आने के लिए भारत सरकार को पाक और श्रीलंका की समुद्री सीमा के पास व्यवस्था करना आवश्यक है । पिछले अनेक वर्षों से यह समस्या भारतीय मछुआरों के सामने आने पर भी उस पर अभी तक शासनकर्ताओं के द्वारा कुछ भी उपाय योजना न निकालना लज्जास्पद है ! – संपादक

प्रतिकात्मक छायाचित्र

कोलंबो (श्रीलंका) – समुद्री सीमा का उल्लंघन करने के आरोप में श्रीलंका नौसेना ने भारत के १६ मछुआरों को हिरासत में लिया है । उनकी २ नौकाएं भी जप्त की गई हैं । यह सभी मछुआरे तमिलनाडु राज्य के हैं ।

पिछले माह में भी श्रीलंका नौसेना ने कुछ भारतीय मछुआरों को हिरासत में लिया था; लेकिन भारत सरकार द्वारा कठोर भूमिका लेने के बाद उन्हें छोडा गया था ।