ऐसे झूठे एवं कपटी विज्ञापन देनेवाली सर्व कंपनियों पर कार्रवाई होनी अपेक्षित है ! – संपादक
नई देहली – बाजार में उपलब्ध सेन्सोडाइन नामक टूथपेस्ट का विज्ञापन ‘दांतों की झनझनाहट’ झूठा निकला है । इस विज्ञापन द्वारा ग्राहकों को भ्रमित करने के प्रकरण में ‘केंद्रीय ग्राहक संरक्षण प्राधिकरण’ ने सेन्सोडाइन कंपनी को १० लाख रुपए का दंड सुनाया है । इसके साथ ही लोगों को ठगने के जुर्म में प्राधिकरण ने इस कंपनी को आगामी ७ दिनों में विज्ञापन हटाने का आदेश भी दिया ।
CCPA imposes Rs 10 lakh penalty for misleading advertisements of Sensodyne https://t.co/Ue1zOykm5x
— Republic (@republic) March 22, 2022
सेन्सोडाइन ने कुछ दिन पूर्व ही अपने अधिकृत विज्ञापन प्रकाशन में ‘विश्वभर के दंत चिकित्सकों द्वारा अनुशंसा की गई टूथपेस्ट’ एवं ‘विश्व के प्रथम क्रमांक की संवेदनशील टूथपेस्ट’ ऐसा दावा किया था ।