अमरोहा (उत्तर प्रदेश) में नमाज पठन का समय होते ही, रंग खेलनेवालों पर पत्थरबाजी !

उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए, त्यौहार मनानेवाले हिन्दुओं पर पत्थरबाजी करने की धर्मांधों की हिम्मत होना, यह हिन्दुओं को अपेक्षित नहीं । ऐसे लोगों पर सरकार कडी कारवाई करें ! – संपादक
घटनास्थल

अमरोहा (उत्तरप्रदेश) – यहां १८ मार्च को धुलिवन्दन के समय, डिजे (बडी ध्वनिक्षेपक यन्त्रणा) पर संगीत लगाकर रंग खेलते समय धर्मांधों ने उनपर पत्थरबाजी की । नमाज पठन का समय होते हुए ‘डिजे’ लगाने से धर्मांधों ने पत्थरबाजी की । पुलिस ने पथराव करते तीन लोगों को पकडा, तो कुछ लोग भाग गए । पुलिस को मिले चित्रिकरण के आधार पर भागनेवालों की पडताल कर उनको ढूँढ रही है । पथराव में दो लोग घायल होने से, उनको उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

यहां हिन्दुओं के मन्दिर और धर्मशालाएं हैं, तो कुछ दूरी पर मस्जिद हैं । मध्याह्न देढ बजे के आसपास नमाज पठन का समय हुआ था, उस समय डिजे लगाकर हिन्दू रंग खेल रहे थे, तो मुसलमानों ने डिजे बंद करने को कहा । मात्र रंग खेलनेवालें हिन्दुओं ने उसे मना किया । इस कारण दोनों गुटों में मारधाड हुई । उसके पश्चात, धर्मांधों ने घरों के छतों पर से पत्थरबाजी की ।