रशिया को सहायता करने पर कठोर कार्यवाही करेंगे ! – अमेरिका की चीन को धमकी

रशिया ने चीन से सहायता मांगी

वॉशिंगटन (अमेरिका) – यदि रशिया पर लगाए गए प्रतिबंध के संदर्भ में चीन ने रशिया को सहायता की, तो चीन पर कठोर कार्यवाही करेंगे, ऐसी धमकी अमेरिका ने चीन को दी है । इस पर चीन की ओर से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं आई है । अमेरिका और ‘नाटो’ देशों द्वारा रशिया पर लगाए प्रतिबंध के कारण रशिया का विदेश में रखा सोना और विदेशी मुद्रा भंडार जप्त किया गया है । इस कारण रशिया को आर्थिक संकट का सामना करना पड रहा है । इस कारण चीन ने रशिया से सहायता की मांग की है ।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने कहा कि, चीन को पहले से पता था कि, रशिया युक्रेन पर आक्रमण करने वाला है । हम पहले से चीन पर ध्यान रखे हुए हैं ।