रूस शीघ्र ही ‘नाटो’ सदस्य देशों पर आक्रमण करेगा ! – युक्रेन द्वारा चेतावनी

युक्रेन के अध्यक्ष व्लादिमीर जेलेंस्की

कीव (युक्रेन) – पोलैंड की सीमा के निकट युक्रेन के सैनिकी प्रशिक्षण केंद्र पर रूस ने १३ मार्च को आक्रमण किया । क्रूज मिसाईलों द्वारा किए गए इस आक्रमण में ३५ लोगों की मृत्यु हुई तथा १३४ लोग घायल हुए । पोलैंड ‘नाटो’ का (नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनायजेशन’ का ) सदस्य देश है तथा उस देश की सीमा से लगा यह प्रशिक्षण केंद्र पश्चिमी देशों से युक्रेन की सहायता पहुंचाने वाला प्रमुख केंद्र है । इसी कारण रूस द्वारा इस स्थान पर आक्रमण करने की बात कही जा रही है । इस आक्रमण के पश्चात युक्रेन के अध्यक्ष व्लादिमीर जेलेंस्की ने ‘नाटो’ देशों को चेतावनी दी है कि रूस शीघ्र ही ‘नाटो’ सदस्य देशों पर आक्रमण करेगा ।

इस बार जेलेंस्की ने एक बार पुन: ‘नॉटो’ ने रूस हेतु ‘नो फ्लाय जोन’ (प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र) घोषित करने की बात कही । इससे पूर्व युक्रेन की यह मांग ‘नाटो’ ने ठुकरा दी थी । जेलेंस्की ने दावा किया कि यह बंदी न लगाने के कारण ही रूस ने पोलैंड के सीमाक्षेत्र में आक्रमण किया ।