मथुरा स्थित ईदगाह मस्जिद को ‘श्रीकृष्णजन्मभूमि’ घोषित करने की मांग करने वाली याचिका पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय पुन: सुनवाई करेगा !

वर्ष २०२१ में न्यायालय ने याचिका नकार दी थी !

प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) – इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मथुरा स्थित श्रीकृष्णजन्मभूमि पर शाही ईदगाह मस्जिद को ‘श्रीकृष्णजन्मभूमि’ ऐसी मान्यता देने की मांग के लिए प्रविष्ट की गई याचिका पुन: सुनवाई के लिए ली है । इसके पहले १९ जनवरी २०२१ में ऐसी मांग करने वाली याचिका नकार दी गई थी । अब इस याचिका पर अगली सुनवाई २५ जुलाई के दिन होने वाली है । इस याचिका में शाही ईदगाह मस्जिद हटाकर वहां श्रीकृष्णजन्मभूमि मंदिर बनाए, यहां की संपूर्ण भूमि हिन्दुओं को दें, साथ ही इसके लिए ‘जन्मस्थान ट्रस्ट’ बनाएं, ऐसी मांगें इस याचिका में की गई हैं ।

कंस ने भगवान श्रीकृष्ण के मां-पिता को कारागृह में डाला था । वहीं पर श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था । यही स्थान अभी की ईदगाह मस्जिद है, ऐसा याचिका में कहा गया है । मुगलों के समय में वहां मंदिर गिराकर वहां ईदगाह मस्जिद बनाई गई थी । इस स्थान पर पुरातत्व विभाग की ओर से खुदाई और सर्वेक्षण करने की मांग भी की गई है ।