पाकिस्तान ‘एफ.ए.टी.ए.’ की ग्रे सूची में बना हुआ है !

पेरिस (फ्रान्स) – फाइनेन्शियल एक्शन टास्क फोर्स (एफ.ए.टी.ए.) इस संगठन ने पाकिस्तान को पुन: एक बार ग्रे सूची में रखा है । जून २०२२ तक पाकिस्तान इस सूची में रहेगा । आतंकवादियों को आर्थिक सहायता करने से वर्ष २०१८ से पाकिस्तान इस सूची में है । पाक ने जनवरी २०२२ में ३४ सें से ४ शर्तों को पूरा नहीं किया था । इस कारण उसे उस समय इस सूची में रखा गया था । ईरान और उत्तर कोरिया काली सूची में हैं ।