नई दिल्ली – भारतीयों को खारकीव छोडने के लिए रशिया के ६ घंटे के लिए युद्ध रोके जाने के वृत्त का भारत के विदेश मंत्रालय ने खंडन किया । ‘हमारे कहने पर रशिया ने युद्ध रोका नहीं । ‘युद्ध रोका’ ऐसा बताना अर्थात ‘हमारे कहने पर पुन: बम फेंकना चालू होगा क्या ?’, ऐसा कहने समान है । मैं इस वृत्त पर भाष्य नहीं कर सकता’, ऐसा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है ।
Power of Indian Diplomacy🇮🇳! India managed to stop THE WAR for 6 hours to rescue students #news #dailyhunt https://t.co/y237pPVFnI
— Dailyhunt (@DailyhuntApp) March 3, 2022
The claim of India stopping the Ukraine-Russia war for 6 hour to Evacuate Indian student is fake.
Ministry of External Affairs clarified this fake news today. pic.twitter.com/SzAEMJ0tAF
— Bole Bharat (@bole_bharat) March 3, 2022
बागची ने कहा कि, अभी तक १८ सहस्र भारतीय नागरिकों ने युक्रेन छोडा है । ‘ऑपरेशन गंगा’ के अंतर्गत अभी तक ३० विमानों से ६ सहस्र ४०० भारतीयों को युक्रेन से वापस लाए हैं । आने वाले २४ घंटों में १८ उडानों का नियोजन किया है ।