प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को दूरभाष
नई दिल्ली – रशिया ने युक्रेन के विरुद्ध शुरू किए युद्ध की पृष्ठभूमि पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने २४ फरवरी की देर रात रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को दूरभाष कर उनसे विस्तार से चर्चा की ।
इस चर्चा के आरंभ में पुतिन ने वर्तमान स्थिति के विषय में प्रधानमंत्री मोदी को विस्तार से जानकारी दी । इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को ‘रशिया के ‘नाटो’ से उत्पन्न मतभेद चर्चा से हल किए जा सकते हैं’, ऐसा कहते हुए हिंसा तुरंत रोकने का आवाहन किया । इसके साथ सभी ओर से संगठित प्रयास द्वारा चर्चा के माध्यस में इस प्रश्न को हल करने को प्रधानता देनी चाहिए, ऐसा भी मोदी ने बताया ।
#Russia–#Ukraine War: PM #Modi speaks to #Putin, appeals for immediate 'cessation of violence' https://t.co/LVDvJ1BNkn | #RussiaUkraineConflict LIVE Updates: https://t.co/ZiTTjXiEaI pic.twitter.com/7jUDHBkAtU
— Economic Times (@EconomicTimes) February 24, 2022
युद्ध में फंसे भारतीयों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्रधानता
युक्रेन के भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सहित उन्हें सकुशल भारत वापस लाना भारत की सर्वोच्च प्रधानता होने का मोदी ने इस समय बताया । इस मामले में दोनों देशों के अधिकारी नियमित संपर्क में रहेंगे, इस पर दोनों नेताओं को एकमत होने का भी बताया है ।
पहले दिन युक्रेन में १३७ लोगों की मृत्यु
रशिया ने युक्रेन के विरुद्ध किए युद्ध के पहले ही दिन, अर्थात २४ फरवरी को १३७ लोगों की मृत्यु होने की जानकारी ए.एन.आई., इस वृत्त संस्था ने दी ।