चर्चा से प्रश्न हल करने को प्रधानता दें ! – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को दूरभाष

नई दिल्ली – रशिया ने युक्रेन के विरुद्ध शुरू किए युद्ध की पृष्ठभूमि पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने २४ फरवरी की देर रात रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को दूरभाष कर उनसे विस्तार से चर्चा की ।

इस चर्चा के आरंभ में पुतिन ने वर्तमान स्थिति के विषय में प्रधानमंत्री मोदी को विस्तार से जानकारी दी । इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को ‘रशिया के ‘नाटो’ से उत्पन्न मतभेद चर्चा से हल किए जा सकते हैं’, ऐसा कहते हुए हिंसा तुरंत रोकने का आवाहन किया । इसके साथ सभी ओर से संगठित प्रयास द्वारा चर्चा के माध्यस में इस प्रश्न को हल करने को प्रधानता देनी चाहिए, ऐसा भी मोदी ने बताया ।

युद्ध में फंसे भारतीयों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्रधानता

युक्रेन के भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सहित उन्हें सकुशल भारत वापस लाना भारत की सर्वोच्च प्रधानता होने का मोदी ने इस समय बताया । इस मामले में दोनों देशों के अधिकारी नियमित संपर्क में रहेंगे, इस पर दोनों नेताओं को एकमत होने का भी बताया है ।

पहले दिन युक्रेन में १३७ लोगों की मृत्यु

रशिया ने युक्रेन के विरुद्ध किए युद्ध के पहले ही दिन, अर्थात २४ फरवरी को १३७ लोगों की मृत्यु होने की जानकारी ए.एन.आई., इस वृत्त संस्था ने दी ।