कश्मिरी हिन्दुओं के वंशविच्छेदपर आधारित ‘काश्मिरी फाईल्स’ सिनेमा का विज्ञापन (ट्रेलर) प्रदर्शित

कश्मिर स्थित हिन्दुओं का वंशविच्छेद होने के ३० वर्ष पश्चात सिनेमा बनाया जाता है, यह बात हिन्दुओं हेतु लज्जास्पद ! हिन्दुओं पर हुए इस प्रकार के अत्याचार दुनिया के सामने लाने का प्रयास करने मे निष्क्रीय रहनेवाले हिन्दुओं पर यदि इसी प्रकार धर्मांध आक्रमण करते रहे, तो उसमे आश्चर्य की क्या बात है ?  – संपादक

मुंबई – दिग्दर्शक विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्मित हिन्दुओं के वंशविच्छेदपर आधारित ‘द काश्मिरी फाईल्स’ इस आनेवाले सिनेमा का विज्ञापन (ट्रेलर) प्रदर्शित किया गया है । यह सिनेमा ११ मार्च २०२२ को प्रदर्शित होनेवाला है । १९९० के दशक मे कश्मिर मे हुआ हिन्दुओं का वंशविच्छेद तथा उनका पलायन इस विषय की जानकारी इस सिनेमा मे दी गई है । सिनेमा मे हिन्दु लडकों की हत्या, महिलाओं के साथ बलात्कार, तथा मुस्लीमों द्वारा किए जानेवाले अमानवीय अत्याचार दिखाए गए हैं । इस सिनेमा मे मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पुनीत इस्सार, पल्लवी जोशी तथा दर्शन कुमार की प्रमुख भूमिका हैं।

ट्रेलर मे दिखाए गए प्रसंग –

१. मुस्लीमों की एक सभा दिखाई गई है । उसमे दिख रहा है कि दीवारपर लिखा है,‘ मुसलमानों जाग जाओ !’ उस समय मुस्लीमों का एक नेता उपस्थितों की गिनती करते दिखाया गया है ।

२. दूसरी एक घटना मे एक अन्य नेता कह रहा है कि,‘उसने २०-२५ हिन्दुओं की हत्या की। उनके कहनेपर मै मेरे भाई की या मां की भी हत्या कर देता।’

३. एक मुस्लीम कह रहा है कि, हिन्दुओं को किसीने भी नही भगाया, बल्कि वे स्वयं ही राज्यपाल जगमोहन की सहायतासे भाग गए ।’

४.‘ जहा शिव,सरस्वित, ऋषि कश्यप अवतरित हुए, वह कश्मिर हमारा है । जहा पंचतंत्र लिखा गया वह कश्मिर हमारा है’, ऐसे एक हिन्दु को बोलते दिखाया है ।

५. अन्य एक हिन्दु कहता है,‘ पद्मश्री पुरस्कार तुम्हे चुप रहने हेतु दिया गया था ।’ इससे ‘हिन्दुओं पर अत्याचार होकर भी कश्मिरी हिन्दुओं ने हाथ मे बंदूक नही ली’, ऐसा दर्शाया गया है ।