असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की केंद्र सरकार से मांग
असल मे ऐसी मांग करनेकी आवश्यकता नही पडनी चाहिए। केंद्र मे भाजपा की सरकार होते हुए तथा गत कुछ सालों से पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की राष्ट्रविरोधी कार्रवाईयां सामने आो के कारण केंद्र सरकार ने स्वयं होकर बंदी लगाने की आवश्यकता है ! – संपादक
गुवाहाटी (असम) – हमारी सरकार ने पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया इस संगठन पर तत्काल बंदी लगाने की मांग की है। यह मांग हिजाब की घटना के कारण नही की गई है। यह हमारा लोकतंत्र का दिया हुआ अधिकार है। हिंसाचार तथा कट्टरवाद मे सहभाग के कारण बंदी लगाई जानी चाहिए, ऐसी जानकारी भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने वार्ताकारों से बात करते समय दी।
हिजाब मुद्दे पर चल रहे विरोध के बीच इस राज्य के मुख्यमंत्री ने PFI पर रोक लगाने की मांग की है. #PFI #Hijab https://t.co/lyCyOwqZuk
— Zee News (@ZeeNews) February 19, 2022