देश में अल्पसंख्यक कहलाने वाले गुनाह के मामलों में बहुसंख्यक हैं, यह ध्यान में लें ! – संपादक
अलवर (राजस्थान) – भ्रमणभाष संच (मोबाईल से) चोरी करने वाले धर्मांधों के एक समूह को पुलिस ने हिरासत में लेकर उनके पास से १ करोड रुपए मूल्य के २२७ भ्रमणभाष संच जप्त किए हैं । इसके सहित उनके पास से ३ देशी पिस्तौल और १२ जिंदा कारतूस जप्त किए हैं । हिरासत में लिए गए आरोपियों के नाम साजिद उपनाम काला, अनीस और जब्बार हैं । उन्होंने जयपुर-मुंबई महामार्ग से जाने वाले एक ट्रक के कंटेनर से यह भ्रमणभाष चोरी करने का बताया है ।
#अलवर_पुलिस_सदैव_आप_की_सुरक्षा_हेतु_तत्पर#पुलिस_थाना_मालाखेड़ा टीम की बड़ी कार्यवाही।
अवैध हथियारों के साथ अंतर्राज्यीय गैंग के तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार एवं लगभग 1 करोड़ के एंड्रॉयड मोबाईल बरामद।।@PoliceRajasthan @IgpJaipur pic.twitter.com/PsgPKrDdm0— Alwar Police (@AlwarPolice) February 16, 2022