(कहते हैं) ‘भारत के मुसलमानों को संरक्षण दें !’

हिजाब मामले में इस्लामी देशों के संगठन की मांग

भारत के अंतर्गत मामलों में एसे संगठन हस्तक्षेप न करें, ऐसा भारत को कडे शब्दों में बताना चाहिए ! भारत के धर्मांधों की ओर से प्रतिदिन हो रहे अत्याचार इस संगठन को कभी नहीं दिखते हैं क्या ? कश्मीर में हिन्दुओं का वंशसंहार किया गया, तब ये संगठन कहां थे ? इस विषय में वे क्यों नहीं बोलते ?

ओ.आई.सी. के प्रमुख सचिव हुसेन इब्राहिम ताहिर

रियाद (सौदी अरेबिया) – ‘ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन’ (ओ.आई.सी.) इस इस्लामी देशों के संगठन ने ‘भारत के मुसलमानों को, महिलाओं को संरक्षण दें’, ऐसी मांग ओ.आई.सी. के प्रमुख सचिव हुसेन इब्राहिम ताहिर ने संयुक्त राष्ट्र से की । इस मामले में आवश्यक कदम उठाने का आवाहन उन्होंने संयुक्त राष्ट्र को किया ।

ताहिर ने ट्वीटकर हरिद्वार, उत्तराखंड के ‘हिन्दुत्व’ समर्थकों की ओर से किए गये मुसलमानों का नरसंहार, सामाजिक माध्यमों से मुसलमान महिलाओं की होने वाली प्रताडना और कर्नाटक की मुसलमान छात्राओं के हिजाब पहनने पर लगाया प्रतिबंध, इन विषयों पर तीव्र चिंता व्यक्त की है ।