|
बेंगलुरू (कर्नाटक) – ‘इस्लाम मे हिजाब का अर्थ है पर्दा। बडी होनेपर (सयानी, समझदार होनेपर) लडकियों को चाहिए कि वे अपनी सुंदरता छुपाकर रखें ! विश्व मे सर्वाधिक बलात्कार भारत मे होते हैं। इस का क्या कारण है? तो ये महिलाएं अपना चेहरा ढाककर नही रखती’, ऐसा वक्तव्य कर्नाटक के कांग्रेसी नेता जमीर अहमद ने किया। ‘हिजाब पहनने का निर्देश कुरान मे नही है’, ऐसा वक्तव्य केरल के राज्यपाल आरिफ मंहमद खान ने हाल ही मे किया था। उस संदर्भ मे जमीर बात कर रहे थे। (यदि जमीर को खान का प्रतिवाद करना हो, तो कुरान के आधारपर ही करना चाहिए, किंतु खान ने जमीर तथा अन्य धर्मांधों के दावेकी सबूत के साथ धज्जियां उडाने से वे कशमकश मे है, असमंजस मे है; इसलिए वे ऐसा वक्तव्य कर रहे है, यह बात समझ मे आती है !- संपादक)
'Women get raped when they don't wear hijab': Karnataka Congress leader's outrageous remark.#HijabControversy #KarnatakaHijabControversy #KarnatakaHijabRow https://t.co/r89tFooZFs pic.twitter.com/INwf8TPSCE
— News18.com (@news18dotcom) February 13, 2022