कर्नाटक का हिजाब विवाद
उडुपी (कर्नाटक) – यहां के हिजाब मामले पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तरपर प्रतिक्रिया उमड रही है । इसी पृष्ठभूमि पर यहां के भाजपा विधायक रघुपति भट्ट को जान से मारने की धमकियां दूरभाष से आ रही हैं । रघुपति भट्ट यहां की ‘प्री-युनिवर्सिटी कॉलेज फॉर वीमन’ के विकास समिति के अध्यक्ष हैं । उन्हें आया दूरभाष विदेश से इंटरनेट द्वारा आने का बताया गया है । ‘हिजाब के सूत्र पर यदि मैंने ठोस भूमिका ली, तो आपको लक्ष्य किया जाएगा’, ऐसी धमकियां उन्हें दिए जाने का उन्होंने बताया । इस विषय में उन्होंने राज्य के गृहमंत्री अरगा ज्ञानेंद्र को जानकारी दी है ।
यह अंतर्राष्ट्रीय षडयंत्र हो सकता है ! – रघुपति भट्ट
कर्नाटक में हिजाब विवाद निर्माण करने के पीछे अंतर्राष्ट्रीय षडयंत्र हो सकता है । इस मामले की जांच का प्रयास राज्य की पुलिस कर रही है; लेकिन इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी से (एन.आई.ए. से) की जानी चाहिए, ऐसी भी मांग विधायक रघुपति भट्ट ने की है ।