सभी राज्यों को ऐसे ठोस निर्णय घोषित करना आवश्यक है ! – संपादक
भोपाल (मध्यप्रदेश) – मध्यप्रदेश के विद्यालयों में हिजाब पहनकर आने पर प्रतिबंध होगा, ऐसी जानकारी राज्य के शिक्षामंत्री इंदर सिंह परमार ने दी । उन्होंने कहा कि, विद्यालयों में केवल गणवेश ही परिधानकर आना अनिवार्य होगा । हिजाब गणवेश का भाग नहीं होगा । इसके लिए शिक्षा विभाग राज्य के सभी विद्यालयों का परीक्षण करने वाला है ।
कर्नाटक के बाद अब मध्यप्रदेश के स्कूलों में बैन होगा हिजाब, शिवराज सरकार के मंत्री ने किया बड़ा ऐलान#MadhyaPradesh | #HijabRow | #Hijab https://t.co/otCJVgkPXu
— Asianetnews Hindi (@AsianetNewsHN) February 8, 2022
परमार ने आगे कहा कि, *हिजाब*, यह सूत्र ना होकर *गणवेश*, यह सूत्र है । समानता और अनुशासन के लिए गणवेश है । इस कारण विद्यालयों में एक समान गणवेश होगा । जो समुदाय इस पर बोल रहे हैं, उन्हें आने वाले समय में पछताना पडेगा । हिजाब घर और सार्वजनिक स्थानों पर प्रयोग कर सकते हैं,पर विद्यालयों में नहीं ।