(कहते हैं) ‘जाट, आप २४  हजार ही हैं, किन्तु हम ९० हजार हैं, यह ध्यान रखना !’

  • चलचित्र द्वारा कट्टरपंथियों ने उत्तर प्रदेश के शामली जिले को दी धमकी !

  • जाट बंधुओं को खुलेआम धमकी देने वाले दंगाई, केवल १० मार्च तक प्रतीक्षा करें ! – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी का प्रत्युत्तर

  • कट्टरपंथियों के बहुसंख्यक होने की स्थिति को देखते हुए, भारत के कट्टर बहुसंख्यक बनने से पहले, हिंदू राष्ट्र की स्थापना करें ! – संपादक
  • शामली जिला भारत में है पाकिस्तान में नहीं, कि जाट समुदाय को इस प्रकार की धमकी दी जा सके ? – संपादक
चलचित्र द्वारा कट्टरपंथियों ने दी धमकी !

लक्ष्मणपुरी (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) – “आप जाट केवल २४,००० और हम ९०,००० हैं ।” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने शामली जिले में जाट समाज समाजवादी पार्टी और नाहिद हसन को सबक सिखाने की धमकी देने वाले एक कट्टरपंथी का वीडियो ट्वीट किया है । इस पर त्रिपाठी ने चेतावनी दी है, “हमारे वीर जाट भाइयों को खुलेआम धमकी देने वाले दंगाइयों को १० मार्च तक प्रतीक्षा करनी चाहिए, तदोपरांत बुलडोजर चलाया जाएगा ।”

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि त्रिपाठी द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो किस दिनांक एवं कहां का है । त्रिपाठी ने कहा कि वीडियो शामली जिले का है और पुलिस उसकी जांच कर रही है ।