कोलार (कर्नाटक) के सरकारी विद्यालय में मुसलमान विद्यार्थियों की ओर से नमाज पठन

हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के विरोध के बाद जिलाधिकारी की ओर से जांच का आदेश

कर्नाटक में भाजपा की सरकार होते हुए ऐसी घटना होना हिन्दुओं को अपेक्षित नहीं !  – संपादक

कोलार (कर्नाटक) – यहां के सरकारी विद्यालय की कक्षा में २० मुसलमान विद्यार्थियों ने नमाज पढी । इसकी जानकारी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन को मिलने के बाद उसने इसका विरोध करने के कारण नमाज पढना बंद किया । यह घटना शुक्रवार, २१ जनवरी के दिन हुई । इसके बाद कोलार के जिलाधिकारी उमे कुमार ने इस विद्यालय को इस घटना की रिपोर्ट देने का आदेश दिया है । साथ ही प्रशासकीय अधिकारियों को विद्यालय में जाकर संपूर्ण जानकारी लेकर रिपोर्ट देने को कहा है ।

१. सूत्रों की जानकारी से मुख्य अध्यापिका के अनुसार बच्चे विद्यालय के बाहर जाएंगे; इसलिए उन्हें कक्षा में ही नमाज पढने की अनुमति दी । कोरोना नियमों के कारण विद्यालय पिछले २ माह से बंद था ।

२. मुख्य अध्यापिका उमा देवी ने इस विषय में बताया, ‘मैंने नमाज पढने की अनुमति नहीं दी थी । बच्चों ने स्वयं ही नमाज पठन किया । जिस समय यह घटना हुई, तब मैं विद्यालय में नहीं थी । जब मुझे शिक्षा अधिकारियों ने दूरभाष कर इस विषय की जानकारी दी, तब मैंने इसे रोका ।’