|
मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद चुनावक्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रिजवान कुरैशी ने मतदाताओं को लालच देते हुए कहा है कि ‘मैने यदि चुनाव जीता, तो मैं योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा बंद किए गए पशुवधगृहों को पुनः संचालित करूंगा ।’ वर्ष २०११७ में सत्ता में आने से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में चल रहे १५० से भी अधिक पशुवधगृहों को बंद किया है और ३५६ से अधिक गोतस्करों पर कार्यवाही की है । उस परिप्रेक्ष्य में कुरैशी ने उक्त व्यक्तव्य दिया है ।
कुरैशी ने आगे कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की पुलिस कुरैशी समुदाय का निरंतर उत्पीडन करती है । वर्ष २०१२ में हरित आयोग ने सरकार को पुराने पशुवधगृहों को बंद कर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नए पशुवधगृह बनाने का निर्देश दिया था । अब पुराने पशुवधगृहों को बंद किए जाने से और पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर प्रताडित किए जाने से कुरैशी समुदाय का व्यवसाय संपूर्णतः ठप्प हो गया है । मैने यदि चुनाव जीता तो जिले में आधुनिक पशुवधगृह बनाऊंगा ।’’