(कहत हैं) ‘हमें मत देने पर २०० रुपए की दारू ५० रुपए में देंगे !’

तेलंगाना के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सोमू वीरराजू का जनताद्रोही आवाहन !

  • काँग्रेस, तेलंगाना की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति आदि राजनीतिक पार्टियों के नहीं, तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ऐसे आवाहन करते हैं, यह राष्ट्र प्रेमियों को अपेक्षित नहीं ! – संपादक
  • आज दारू सस्ते में देने की बात करने वाले आगे जाकर अनैतिक बातें न करने के लिए भी छूट देने की भी बात करेंगे ! – संपादक
  • जनता को साधना, त्याग, व्यसन रहित रहने का ना सिखाकर नशा करने के लिए प्रोत्साहन देने वाले राजनेता जनहित में क्या करेंगे ? – संपादक
तेलंगाना के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सोमू वीरराजू

भाग्यनगर (तेलंगाना) – भाजपा को वोट देने पर ५० रुपए में अच्छे दर्जे की दारू देंगे, ऐसा आश्वासन भाजपा के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने दिया है । वर्तमान में अच्छे दर्जे की दारू २०० रुपए में मिलती है । पार्टी की सार्वजनिक सभा में वे बोल रहे थे । राज्य में निचले दर्जे की दारू ऊंचे भाव पर बेचने के कारण उन्होंने राज्य सरकार पर टिप्पणी की । (राज्य में दूध में और अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट की जाती है, इस विषय में सोमराजू क्यों नहीं बोले ? – संपादक) ‘राज्य में बहुत सी कंपनियां अधिक कीमत में दारू बेचती हैं, तो दारू बनाने वाली लोकप्रिय कंपनियां राज्य में उपलब्ध नहीं हैं’, ऐसा आरोप उन्होंने किया ।

टक वीरराजू ने आगे कहा कि, राज्य का प्रत्येक व्यक्ति दारू पर प्रत्येक माह १२ सहस्र रुपए खर्च करता है । यह पैसे सरकारी तिजोरी में जमा होते हैं और इन पैसों का प्रयोग सरकारी योजना चलाने के लिए किया जाता है । राज्य के १ करोड़ लोग दारू का सेवन कर रहे हैं । इससे वर्ष २०२४ के चुनाव में इन १ करोड लोगों को भाजपा को वोट देना चाहिए, ऐसी हमारी इच्छा है । यदि भाजपा को १ करोड मत मिले, तो राज्य में ७५ रुपए प्रति बोतल इस दर से अच्छे दर्जे की दारू मिलेगी । यदि अधिक राजस्व मिला, तो यही दारू ७५ रुपए की बजाय ५० रुपए प्रति बोतल से बेची जाएगी ।