|
मुंबई – हिन्दी चलचित्र ‘अतरंगी रे’ में ‘लव जिहाद’ को बढावा दिया जा रहा है । इसमें अभिनेता अक्षय कुमार ने ‘सज्जाद’ नामक मुसलमान युवक की और अभिनेत्री सारा अली खान ने ‘रिंकू’ नामक हिन्दू युवती की भूमिका की है । इन दोनों में प्रेम दिखाया गया है और इस प्रेम के विरोध में हिन्दू परिवार सज्जाद को जीवित जला देते हैं, ऐसी इस चलचित्र की कथा है । इस चलचित्र में हिन्दुओं को हिंसाचारी और मुसलमान को पीडित दिखाया गया है । प्रभु श्रीराम के वंशज कैसे हिंसाचारी हैं, यह इसमें दिखाया है । पूजा, हवन इत्यादि करनेवाले हिन्दू हिंसा करते हैं, ऐसा इसमें असत्य चित्रण दिखाया है । इस चलचित्र का निर्देशन आनंद एल् रॉय ने किया है ।
#Boycott_Atrangi_Re ट्विटर ट्रेंड राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पर !
धर्मद्रोही चलचित्र (फिल्म) ‘अतरंगी रे’ के विरोध में भारत के सभी हिन्दुओं ने २८ दिसंबर की शाम ट्विटर से ट्रेंड किया (चर्चा में लाया गया ।) #Boycott_Atrangi_Re हैशटैग (किसी विषय पर की गई चर्चा) का उपयोग कर यह ट्रेंड किया गया । यह ट्रेंड बहुत ही कम समय में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पर आया । वह साधारण २ घंटे प्रथम स्थान पर था । ट्रेंड के माध्यम से ‘अतरंगी रे’ चलचित्र के विरोध में ५० सहस्र से भी अधिक ट्विट्स किए गए । (२९.१२.२०२१)