प्रधानमंत्री मोदी गोमाता की रक्षा के लिए संपूर्ण देश में गोहत्याबंदी कानून लागू करें, गोहत्या करनेवालों को कठोर दंड देने का कानून बनाए और भारत गोवंश के मांस का बडा निर्यातदार बन गया है, इस कलंक को मिटाएं, ऐसा हिन्दुओं को लगता है ! – संपादक
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – यहां के कारखियांवा में एक कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे यहां गाय के संदर्भ में कुछ बोलना कुछ लोगों को अपराध लगता है । गाय कुछ लोगों के लिए अपराध हो सकता है; परंतु हमारे लिए गाय माता है और पूजनीय भी है । गायों और भैंसों का उपहास करनेवाले लोग यह भूल जाते हैं कि देश के ८ करोड परिवारों की जीविका इसी पशुधन पर चलता है ।
हमारे यहां गाय की बात करना, गोबरधन की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है।
गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय, माता है, पूजनीय है।
गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ परिवारों की आजीविका ऐसे ही पशुधन से चलती है: PM
— PMO India (@PMOIndia) December 23, 2021
प्रधानमंत्री मोदी के हस्तों यहां गुजरात के बनासकांठा जिला दूध उत्पादक संघ लिमिटेड की बनास डेयरी का शिलान्यास किया गया, उसमें वे ऐसा बोल रहे थे ।