श्रीलंकाई नौसेना द्वारा विगत २ दिनों में, ५५ भारतीय मछुआरे बंदी बनाए गए तथा ८ नावें अधिहरण की गई !

श्रीलंका की समुद्री सीमाओं का उल्लंघन करने का आरोप !

भारत सरकार को भारतीय मछुआरों के लिए, भारत की समुद्री सीमाएं कहां तक है यह ज्ञात हो, इसलिए दर्शक लगाने चाहिए । ऐसा न करने के कारण, मछुआरों को अकारण कष्ट सहन करना पड रहा है ! – संपादक

कोलंबो (श्रीलंका) – श्रीलंकाई नौसेना ने १२ भारतीय मछुआरों को बंदी बना लिया है । साथ ही, उनकी २ नावें भी अधिहरण कर ली है । नौसेना का आरोप है कि, ‘वे श्रीलंका के समुद्री सीमा में मच्छीमारी कर रहे थे ।’ विगत २ दिनों में, श्रीलंकाई नौसेना ने कुल ५५ भारतीय मछुआरों को बंदी बना लिया गया है तथा कुल ८ नावें अधिहरण की हैं ।