उत्तर कोरिया में पूर्व प्रमुख की पुण्यतिथि के उपलक्ष में हंसना, प्रसन्न रहना आदि अनेक कृतियों पर ११ दिनों का प्रतिबंध

तानाशाही कैसी होती है, वर्तमान पीढी को झलक दिखाने वाली घटना ! हिन्दुओं के प्राचीन इतिहास में इस प्रकार के शासनकर्ता कभी भी नहीं हुए, यह ध्यान दें ! – संपादक

उत्तर कोरिया के पूर्व नेता किम जोंग इल

प्योंगयंग (उत्तर कोरिया) – उत्तर कोरिया के पूर्व नेता किम जोंग इल की १० वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में देश में शोक का पालन किया जा रहा है । इस कारण जनता के हंसने पर ११ दिनों का प्रतिबंध लगाया गया है । इस दौरान देश की जनता प्रसन्न हो नहीं सकती और दारू भी पी नहीं सकती । लोगों को किसी भी प्रकार की प्रसन्नता व्यक्त नहीं करनी है । कोई भी बाजार से वस्तु खरीदने ना जाए । नियमों का उल्लंघन करने कर वैचारिक गुनहगार के रुप में हिरासत में लिया जाएगा । इतना ही नहीं, तो परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर उन्हें जोर से रोने की अनुमति नहीं और वे शोक समाप्त होने पर ही मृतदेह को बाहर निकाल सकते हैं, ऐसे कठोर आदेश सरकारी अधिकारियों ने दिए हैं । किम जोंग इन ने वर्ष १९९४ से वर्ष २०११ तक उत्तर कोरिया पर राज किया था । इसके बाद उसकी मृत्यु हो गई । वर्तमान तानाशाह किम जोंग उन  किम जोंग इल के छोटे पुत्र हैं ।