२०२२ तक समाप्त हो जाएगी कोरोना महामारी ! – विश्व स्वास्थ्य संगठन का दावा

नई देहली – विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) के वैज्ञानिकों ने कहा है, कि वर्ष २०२२  तक कोरोना महामारी समाप्त हो जाएगी । इस संगठन के १०० वैज्ञानिकों के एक प्रतिवेदन में यह दावा किया गया है । इस बात की जानकारी एसोसिएशन के महानिदेशक ने ट्वीट करके दी है ।

वैज्ञानिकों का कहना है, कि २०२२ तक कोरोना से होने वाली मृत्यु की संख्या शून्य हो जाएगी । २०२२ में कोरोना तो समाप्त नहीं होगा, किन्तु यह महामारी नहीं रहेगी । महामारी केवल ज्वर और सर्दी की तरह रहेगी । अगले ३-४ माह में कोरोना की सैकडों औषधियां बाजार में आ जाएंगी । २०२२ के अंत तक, कोरोना २०१८ के स्पेनिश फ्लू और २००९ के स्वाइन फ्लू के समान स्तर पर पहुंच जाएगा । विश्व ‘मास्क’ मुक्त होगा, यद्यपि रोगियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा । यदि महामारी समाप्त भी हो जाती है, तो भी सामाजिक चुनौतियां बनी रहेंगी ।