|
गौहाटी (आसाम) – “मैं आपको बता रहा हूं, कि मुगल शासन के समय देश ने क्या देखा । एक इतिहासकार ने अपनी किताब में लिखा है, औरंगजेब ने कई मंदिरों को भूमि दान में दी थी । अन्य मुगल शासकों ने भी मंदिरों और पुजारियों के लिए भूमि दान की । कामाख्या मंदिर उनमें से एक है ।” असम में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (ए.आई.यू.डी.एफ.) के विधायक अमीनुल इस्लाम ने दावा किया ।
AIUDF MLA Aminul Islam says Aurangzeb donated land for the Kamakhya Temple, Hindu org files complaint: Detailshttps://t.co/qPeXfBgDXW
— OpIndia.com (@OpIndia_com) December 6, 2021
यदि विधायक अमीनुल इस्लाम दोबारा ऐसा वक्तव्य देते हैं, तो उन्हें जेल जाना होगा ! – मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की चेतावनी
झूठा इतिहास बताने वालों को ऐसी चेतावनी देने के लिए, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को बधाई ! – संपादक
विधायक अमीनुल इस्लाम के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, “यदि अमीनुल इस्लाम ने दोबारा ऐसा बयान दिया तो उन्हें जेल जाना पडेगा । मेरी सरकार के रहते, हमारी सभ्यता और संस्कृति के विरोध में कोई वक्तव्य सहन नहीं किया जाएगा । यदि वे जेल से बाहर रहना चाहते हैं, तो वे अर्थशास्त्र के विषय में बात कर सकते हैं, वे हमारी आलोचना भी कर सकते हैं । कामाख्या, शंकरदेव, बुद्ध, महावीर जैन और पैगंबर मुहम्मद को कोई बीच में न लाए, यही योग्य होगा ।”