तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश की ८३.३ प्रतिशत महिलाओं को अपने पति द्वारा की जाने वाली मारपीट उचित लगती है !

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण का निष्कर्ष !

नई देहली – राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार, तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश की ८३. ३ प्रतिशत विवाहित महिलाओं को उनके पति द्वारा की जानेवाली उनकी मारपीट उचित लगती है । हिमाचल प्रदेश की १४.८ प्रतिशत महिलाओं ने कहा है कि, इस प्रकार की पिटाई उचित है । कर्नाटक में ८१.९ पुरुषों ने भी अपना मत व्यक्त किया है कि, पति द्वारा पत्नी की पिटाई उचित है ।

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण ने देश के १८ राज्यों में पारिवारिक हिंसा पर पुरुषों एवं महिलाओं का अभिमत लिया था । पुरुषों एवं महिलाओं से पूछा गया था, ‘क्या पति द्वारा अपनी पत्नी को पीटना आपको उचित लगता है अथवा अनुचित ?’ इसमें बिना बताए घर से निकल जाना, घर एवं बच्चों की उपेक्षा करना,वादविवाद करना, यौन संबंध रखना अस्वीकार करना, अच्छा खाना न बनाना, विवाहेतर संबंध बनाना आदि प्रश्न सम्मिलित थे ।