सर्वाधिक जनसंख्यावाले चीन की जन्मदर गिरी !

‘एक बच्चा’ की नीति को शिथिल बनाने के उपरांत भी चीनी दंपतियां बच्चों को जन्म देने के लिए नहीं हैं तैयार !

प्रतिकात्मक छायाचित्र

बीजिंग (चीन) – चीन भले ही सर्वाधिक जनसंख्यावाला देश हो; परंतु विगत अनेक वर्षाें से चीन की जन्मदर निरंतर नीचे गिर रही है, ऐसा आंकडों से दिखाई दिया है । वर्ष २०२० में चीन की जन्मदल प्र ति सहस्र लोगों के अनुपात में ८.५ प्रविष्ट किया गया है, जो वर्ष १९७८ के उपरांत का सबसे अल्प है । समाचारपत्र ‘द गार्डियन’ ने हाल ही में प्रकाशित किए गए ब्योरे में यह दावा किया गया है । इस ब्योरे में चीन के सरकारी विभाग ‘नैशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स’ के द्वारा दिए गए आंकडों पर आधारित है । ‘एक बच्चा’ की नीति शिथिल करने के उपरांत भी चीन के लोग अब बच्चों को जन्म देने के लिए तैयार नहीं है । ‘द गार्डियन’ द्वारा दिए गए ब्योरे में बालकों की जन्मदर घटने का कोई कारण नहीं दिया गया है; किंतु जनसंख्या वैज्ञानिकों ने प्रसव के आयु के महिलाओं की घटी हुई संख्या और परिवार को बढाने के कारण आनेवाले बढते व्यय की ओर ध्यान आकर्षित किया है ।