(कहते हैं) ‘चीन दक्षिण पूर्व एशिया पर प्रभुत्व नहीं चाहता है !’ – चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

क्या चीन के राष्ट्रपति के इस वक्तव्य पर कोई छोटा बच्चा भी विश्वास करेगा ? – संपादक

बीजिंग (चीन) – ‘चीन न ही दक्षिण पूर्व एशिया पर एवं न ही अपने छोटे पडोसियों पर प्रभुत्व प्रस्थापित करना चाहता है’, ऐसा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है । उन्होंने दक्षिण चीन सागर में चल रहे संघर्ष की पृष्ठभूमि पर यह स्पष्टीकरण दिया है । जिनपिंग ‘दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ’ (आसियान) के १० सदस्यों के साथ हुए ऑनलाइन सम्मेलन में बोल रहे थे । चीनी तट रक्षक नौकाओं ने दक्षिण चीन सागर के तट पर सैनिकों को आपूर्ति करने वाली दो फिलीपीन नौकाओं को रोक दिया था, तथा उन नौकाओं पर तोपों द्वारा आक्रमण किया था । फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने सम्मेलन में इस घटना का उल्लेख किया ।

जिनपिंग ने आगे कहा, ‘चीन तानाशाही एवं सत्ता की राजनीति का कठोर विरोध करता है तथा हम अपने पडोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखना चाहते हैं । हम इस क्षेत्र में संयुक्त रूप से स्थायी शांति के लिए काम करना चाहते हैं ।’