बीमा घोटाले के प्रकरण में उत्तर प्रदेश के २८ अधिवक्ता निलंबित !

बार काउंसिल ऑफ इंडिया की कार्यवाही !

लक्ष्मणपुरी (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) – ‘बार काउंसिल ऑफ इंडिया’ ने नकली वाहन बीमा दावे प्रविष्ट करने के प्रकरण में, उत्तर प्रदेश के २८ अधिवक्ताओं को निलंबित कर दिया है । यह घोटाला उजागर होने के पश्चात, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने विशेष जांच दल (एसआईटी) को घोटाले की जांच करने का निर्देश दिया था । इस घोटाले में, बीमा कंपनियों के साथ ३०० करोड रुपए धोखा हुआ है । न्यायालय ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को तीन माह में अधिवक्ताओं की जांच कर अपना ब्योरा (रिपोर्ट) देने का भी निर्देश दिया था । विगत ६ वर्षों से घोटाले का अन्वेषण चल रहा था । (यदि जांच ६ वर्षों तक आरंभ रहती है, तो आरोपी को दंड कितने वर्षों के पश्चात होगा ? ऐसी मंद गति से चलने वाली जांच का क्या लाभ ? – संपादक)