युवाओं को आत्मघाती आतंकवादी बनाने के लिए, इस्लामिक स्टेट द्वारा ‘टिक टॉक’ का प्रयोग !

‘टिक टॉक’ एक चीनी ‘ऐप’ होने के कारण, चीन इसे प्रतिबंधित नहीं करेगा ; क्योंकि, इस्लामिक स्टेट का प्रभाव चीन में नहीं, अपितु चीन के शत्रु देशों में है ; यह ध्यान रखें ! – संपादक

नई देहली – इस्लामिक स्टेट ने क्रिसमस के समय, पश्चिमी देशों पर आक्रमण करने के उद्देश्य से, अपने संगठन में आत्मघाती मुसलमान युवाओं की भर्ती के लिए ‘टिक टॉक’, इस ‘ऐप’ का प्रयोग करना आरंभ किया है । इस पर लघु वीडियो प्रसारित कर उसके माध्यम से उनका आवाहन किया गया है । इसके लिए, इस्लामिक स्टेट ने ‘टिक टॉक’ पर अनेक खाते बनाए हैं ।

१. एक समाचार पत्र के समाचार के अनुसार, एक वीडियो में कहा गया है कि, “क्रिसमस मनाने वाले अल्लाह को नहीं मानते हैं एवं वे इस्लाम का उपहास करते हैं । हे अल्लाह के सैनिकों, इन धर्म द्वेषी लोगों का खून बहाने के लिए अपने आप को सिद्ध करें ।”

२. यह वीडियो सामाजिक माध्यम पर एक खाते से प्रसारित किया गया था, जिसका प्रयोग इस्लामिक स्टेट का प्रचार करने के लिए किया जा रहा था । यह खाता विगत १८ माह से कार्यरत है तथा अनेक लोगों द्वारा इसे सहस्रों बार देखा गया है ।