|
नई देहली – भारतीय क्रिकेट दल को प्रतियोगिता के समय गोमांस अथवा सूअर का मांस खाने को नहीं दिया जाएगा ; परंतु, अन्य समय पर दिया जाने वाला कोई भी मांस ‘हलाल’ मांस होगा, ऐसा समाचार ‘इंडिया टुडे’ समूह के समाचार माध्यम ‘स्पोर्ट्स तक’ ने दिया है ।
Indian cricketers get their new dietary plan, will be able to eat only ‘Halal certified’ meat now: Detailshttps://t.co/OL29D0LEbg
— OpIndia.com (@OpIndia_com) November 20, 2021
‘हलाल’ मांस क्या है ?
हलाल पद्धति का मांस प्राप्त करने के लिए, पशु के गले की नस काट दी जाती है तथा पशु को वैसे ही छोड दिया जाता है । फलस्वरूप, उस पशु का बडी मात्रा में खून बह जाता है एवं तडप-तडप कर उसकी मृत्यु हो जाती है । ऐसे तडप-तडप कर मारे गए पशु के मांस को ‘हलाल मांस’ कहा जाता है । इस पशु की बलि देते समय, उसका चेहरा मक्का की ओर किया जाता है ।