नीदरलैंड में कोरोना से संबंधित प्रतिबंधों के विरुद्ध में नागरिकों का हिंसक आंदोलन !

पुलिस गोलीबारी में अनेक चोटग्रस्त !

एम्स्टर्डम (नीदरलैंड) – बढते कोरोना संक्रमण के पृष्ठभूमि पर नीदरलैंड में कठोर प्रतिबंध लगाए गए हैं । इसलिए, यहां के नागरिकों ने आंदोलन आरंभ किया है । इस आंदोलन के समय हिंसा होने के कारण, पुलिस ने आंदोलनकारियों पर गोलीबारी की । इसमें कुछ व्यक्ति चोटग्रस्त हो गए । इस हिंसा में दुकानों की तोडफोड, पथराव, आगजनी (आग लगाना) एवं पुलिस पर आक्रमण किए गए । पुलिस ने इस प्रकरण में ५१ लोगों को बंदी बनाया है ।