कोरोना रोगियों की बढती संख्या के कारण ऑस्ट्रिया में पुनः यातायात बंदी लगाई गई !

जर्मनी भी यातायात पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में !

ऑस्ट्रियन चांसलर अलेक्झांडर शॅलेनबर्ग

नई देहली – यूरोप एक बार पुनः कोरोना का केंद्र बन गया है । संसार के कुल रोगियों एवं मृत व्यक्तियों की लगभग आधी संख्या यूरोप में हैं । कोरोना संक्रमण की चौथी लहर ने यूरोप की सबसे बडी अर्थव्यवस्था वाले जर्मनी को राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति में डाल दिया है । स्वास्थ्य मंत्री जेन्स स्पैन ने चेतावनी दी है, कि केवल टीकाकरण से प्रकरणों की संख्या अल्प नहीं होगी ।

कोरोना के रोगियों की संख्या पुनः बढने के कारण, ऑस्ट्रिया ने संपूर्ण यातायात पर प्रतिबंध लगाना आरंभ कर दिया है, जबकि नीदरलैंड ने आंशिक यातायात प्रतिबंध लगा दिया है । जर्मनी, चेक गणराज्य एवं स्लोवाकिया के कुछ क्षेत्रों में, टीकाकरण न किए हुए लोगों पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं ।