कर्णावती (गुजरात)  यहां धार्मिक स्थलों के पास और सार्वजनिक मार्गों पर मांसाहारी भोजन के विक्रय पर प्रतिबंध

प्रातिनिधिक छायाचित्र

कर्णावती (गुजरात) – महानगर निगम ने धार्मिक स्थलों के समीप और सार्वजनिक मार्गों पर मांसाहारी भोजन के विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया है । इसके फलस्वरूप, अब स्कूल, कॉलेज, सिनेमा घर, मंदिर आदि में मांसाहारी भोजन विक्रय नहीं जा सकता है । गुजरात में इसी प्रकार के निर्णय भावनगर, जूनागढ, राजकोट और बडौदा नगर निगम द्वारा पहले ही लिए जा चुके हैं ।

सरकार को लोगों के भोजन से कोई समस्या नहीं ! -मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सार्वजनिक स्थानों पर मांस के विक्रय पर प्रतिबंध संबंधी एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि, “राज्य सरकार को लोगों के भोजन से कोई समस्या नहीं है ।” सार्वजनिक स्थानों पर मांस के विक्रय पर प्रतिबंध के परिपेक्ष में मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि, “अस्वच्छ खाद्य पदार्थ बेचने और आवागमन की समस्या निर्माण करने वाले फेरीवालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है । स्थानीय नगरपालिका इस पर निर्णय ले सकती है ।”